लखनऊ, दिसम्बर 6 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मोहनलालगंज में अभिभावकों व ग्रामीणों ने पूरनपुर प्राइमरी स्कूल का विलय निरस्त करने की मांग तेज कर दी है। ग्रामीणों ने शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर शिकायती पत्र दिया है। अभिभावकों ने अधिकारियों को बताया कि बीएसए ने पहली जुलाई को पूरनपुर प्राइमरी स्कूल का विलय 2.8 किमी. दूर स्थित कम्पोजिट स्कूल शिवढरा में कर दिया था। स्कूल की दूरी ज्यादा होने और बीच में रिंग रोड पार कर जाने की वजह से स्कूल के 90 फीसदी बच्चों ने पढ़ाई छोड़ दी है। अभिभावक स्कूल की अधिक दूरी और हादसे के डर से बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बीएसए व बीईओ को इस मामले के निस्तारण के निर्देश दिये। ग्रामीण श्याम, सूरज व गोविन्द सिंह का कहना है कि अक्तूबर को समाधान दिवस पर पत्र दिया थ...