बगहा, सितम्बर 27 -- बेतिया। महिला सशक्तीकरण और आत्मनिर्भर बिहार के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय ऑडिटोरियम में किया गया। जहां प्रधानमंत्री ने रंजीता काजी दीदी से संवाद भी किया। सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद सुनील कुमार, केंद्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दूबे, मंत्री, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग-सह-प्रभारी मंत्री जनक राम, मंत्री पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, रेणु देवी, विधायक, राम सिंह, नारायण प्रसाद,डीएम धर्मेन्द्र कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, निदेशक, डीआरडीए अरूण प्रकाश, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी राकेश कुमार, डीपीएम, जीविका, आर के निखिल थे। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा की मुख...