गाजीपुर, सितम्बर 10 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उतरौली नहर के समीप से अवैध शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा। उनके पास से 45 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस के अनुसार शराब की कीमत करीब पौने तीन लाख रुपये है। तस्कर एटा नंबर की स्कार्पियो से शराब बिहार ले जा रहे थे। पकड़े गए दोनों तस्कर बिहार के नुआंव के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने पुलिस सोमवार की रात में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक एटा नंबर की स्कार्पियो से शराब की बड़ी खेप बिहार लेकर तस्कर जा रहे हैं। इसके बाद उतरौली के पास घेरेबंदी कर स्कार्पियो को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें 45 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वहीं दो तस्कर बिहार के नुआंव निवासी पुनीत जायसवाल ...