मोतिहारी, अगस्त 13 -- मोतिहारी । बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत अब जिले के प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को हर महीने 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जा रही है। एक अगस्त से ही जुलाई माह के बिजली बिल पर इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। पूर्वी चंपारण जिले में कुल 8.80 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 7.70 लाख है। उन्होंने बताया कि अब तक विभाग की ओर से 4.50 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेजा जा चुका है। जिले में कुल 2.70 लाख उपभोक्ताओं ने घर में 125 यूनिट से कम बिजली की खपत हुई है। ऐसे उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल भेजा गया है। इन्हें मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का पूर्णत: लाभ प्रदान किया गया है। जिला स्तर पर कार्यक्रम के अतिरिक्त ...