बगहा, जुलाई 19 -- बेतिया। साइबर अपराध में संलिप्त चार अपराधियों को साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी नगर निगम कार्यालय के समीप से की गई। साइबर थाने के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया चौबे टोला वार्ड 13 निवासी मो. कलीमुल्लाह अंसारी, अमीरूल्लाह अंसारी, मोहम्मद मेराज आलम व बैरिया थाना क्षेत्र के मोतिपुर वार्ड 18 निवासी मोहम्मद कैश को शामिल हैं। अपराधियों के पास से लोगों से ठगे गए दो लाख 68 हजार तीन सौ रुपये, तीन मोबाइल फोन व एक क्रेटा कार को जब्त किया गया है। कलीमुल्लाह अंसारी व अमीरूल्लाह अंसारी सगे भाई है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एक एप के द्वारा फर्जी अकाउन्ट का इस्तेमाल कर साइबर धोखाधडी में ठगी कि राशि को अमेरिकी डॉलर में कनभर्ट कर पैसा कमीश...