बस्ती, जुलाई 3 -- बस्ती। विद्युत वितरण खंड सदर के अधिशासी अभियंता शुभम पांडेय के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने उपकेंद्र मालवीय रोड अंतर्गत पिकौरा व मंगला कॉलोनी में मॉस रेड अभियान के तहत कनेक्शन की जांच किया। 2.63 लाख रुपये के बकाए में 29 घरों की बिजली काट दी गई। बिजली की चोरी करते हुए दो लोग पकड़े गए, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। टीम ने बकाएदारों से 1.27 लाख रुपये की वसूली भी की। अधिशासी अभियंता ने बताया कि डिस्कॉम से मिले दिशा निर्देश के क्रम में जांच की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य बिजली चोरी को रोककर अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए। इसके तहत शहर के मालवीय रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच में 10 कनेक्शन पर लोड अधिक पाए जाने पर उनका लोड बढ़ाया गया। दो कनेक्शन का टैरिफ चेंज किया गया। पांच खराब मीटर को बदल कर स्मार्ट मीटर...