गोपालगंज, जून 10 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले में महिला संवाद कार्यक्रम के 54 दिनों में 1442 ग्राम संगठन स्तर पर हुए संवाद में 2.5 लाख महिलाओं ने सामाजिक बदलाव को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। जीविका की परियोजना प्रबंधक प्रियंका गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि संवाद मंच से जुड़ महिलाओं ने सरकार से सीधे अपनी रोजमर्रा की समस्याओं से संबंधित मांग रख रही हैं । सुधार के सुझाव भी दे रही हैं। पेंशन और छात्रवृत्ति, आवास और स्वच्छता, स्वास्थ्य और खेल, बुनियादी सुविधाएं, राशन और रोजगार व उच्च शिक्षा को बेहतर करने को लेकर करीब-करीब सभी महिलाओं ने सुझाव दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...