गुड़गांव, सितम्बर 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-39 ने राजीव चौक के पास से एक शख्स को भारी मात्रा में अवैध गांजा और ओजी गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए मादक पदार्थों की कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। गुरुग्राम पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पराध शाखा सेक्टर-39 की टीम ने एक व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक किलो 488 ग्राम अवैध गांजा और 160 ग्राम अवैध ओजी गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी 36 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में खुलासा पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी आशीष ने बताया कि उसने दिल्ली से गांजा Rs.15 हजार और ओजी गांजा 2.40 लाख में खरीदा था। वह इसे छोटी-छोटी मात्रा में बेचने के लिए ऑटो से गुरुग्राम आया था। ह...