प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज, संवाददाता। आठ दिनों के बाद एक बार फिर बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में जय श्रीराम, जय-जय हनुमान की गूंज सुनाई देने लगी। सोमवार की मध्यरात्रि से मंदिर के गर्भगृह व परिसर से जलस्तर तेजी से निकलने लगा तो मंगलवार को भोर चार बजे से सफाई शुरू हुई। सुबह 7.30 बजे मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने शिष्यों के संग विधि विधान से पवनसुत का गंगाजल व दुग्ध के साथ पंच द्रव्य से महाअभिषेक किया और आरती उतारी। सेब, केला, नाशपाती, अमरूद व अनानास जैसे ढाई क्विंटल फलों से पवनसुत का शृंगार किया गया। शंखनाद के बीच पवनसुत की चल मूर्ति को कार्यालय कक्ष से लाकर गर्भगृह में स्थापित किया गया। रुद्र सूक्त, हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया गया। पवनसुत का पूजन-अर्चन व अभिषेक के बाद दोपहर एक बजे मंदिर का कपाट जनमानस के दर्शन के ...