फतेहपुर, नवम्बर 18 -- फतेहपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा सम्पर्क मार्गों के भेजे जाने वाले प्रस्ताव के सापेक्ष तीन को स्वीकृति मिल चुकी है। 2.5 करोड से स्वीकृत काम को लेकर विभागीय अफसर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे जल्द से जल्द काम को पूरा कराया जा सके। सम्पर्क मार्ग दुरुस्त न होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में होने वाली परेशानियों को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड व निर्माण खंड-दो द्वारा मार्गों का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद तीन सम्पर्क मार्गों का काम कराए जाने के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। एक्सईएन एके शील ने बताया कि प्रांतीय खंड के तहत आने वाले करीब एक किमी के सेमरहा से गलेहरा सम्पर्क मार्ग का काम कराए जाने के लिए 87 लाख रुपये तथा सरसौली सम्पर्क मार्ग से मजरे पलवा तक करीब एक किमी के मार्ग को 63 लाख स...