कटिहार, जून 30 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र दूध ढोने वाले स्टील के कैन में विदेशी शराब की होम डिलीवरी करने की भनक लगते ही डंडखोरा पुलिस में धावा बोला और 2.385 लीटर विदेशी शराब जप्त किया । थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बिजेली गांव के उचित राय द्वारा विदेशी शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर गश्ती पुलिस द्वारा बिजेली गांव पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखते ही उचित राय दीवाल फान कर पीछे के रास्ते से भाग गया। आसपास के ग्रामीणों की सहयोग पहचान किया गया एवं उनकी उपस्थिति में पुलिस बल द्वारा घर की तलाशी ली गई। घर के बरामदे में रखें स्टील के दूध ढोने वाले दो कैन मिला। जिसे खोलकर देखा गया पहले केन में 375 एम एल का तीन बोतल विदेशी शराब तथा वहीं दूसरे कैन को खोलने पर 180 एम एल का 7 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया गया है। क...