बगहा, अप्रैल 29 -- सिकटा,एक संवाददाता। सिकटा थाने के शिकारपुर गांव के नजदीक मंगलवार की दोपहर सिकटा,एसएसबी व सिकटा थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बाइक के साथ 234 ग्राम स्मैक समेत एक युवक को पकड़ने में सफलता पाई है। धराये युवक की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के भेलाही थाने के पुरेन्दरा गांव निवासी बाबूजान मियां का पुत्र तैयब मियां(23) के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि एसएसबी व पुलिस को सूचना मिला कि एक व्यक्ति बाइक से स्मैक लेकर जा रहा है। इसे शिकारपुर गांव के रास्ते जाने की योजना है। सूचना मिलते ही सत्यापन कर थानाध्यक्ष व एसएसबी, सिकटा के कैम्प प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजवीर यादव टीम गठित कर शिकारपुर गांव के नजदीक छिपकर बाइक सवार का इंतजार करने लगे। कुछ ही देर में एक बाइक पहुंचा। जिसे रोककर तलाशी ली गई। बाइक सवार के पास ...