बगहा, जुलाई 12 -- बेतिया। मझौलिया प्रखंड के अहवर कुड़िया पंचायत अंतर्गत तिरहुत मुख्य नहर के 367 आरडी से निकलने वाली शाखा नहर पानी के दबाव से 10 दिनों से टूटी हुई है। नहर टूटी होने के कारण पानी के बहाव से लगभग 50 एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। 1 साल पहले लघु जल संसाधन विभाग से लगभग 2.25 करोड़ की लागत से उक्त नहर का जिर्णोद्धार कराया गया था। मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने के कारण एक सालों में चार बार अलग-अलग जगहों पर नहर टूटा है। जिसकी मरम्मती स्थानीय ग्रामीण अपने सहयोग से किए हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर गंडक एक प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि 1 साल पहले विभाग ने लघु जल संसाधन विभाग को उक्त नहर के देखरेख के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया था। उक्त नहर के द...