बिजनौर, जनवरी 22 -- प्रदेश में टैक्स चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिजनौर में एक बड़े जीएसटी घोटाले का खुलासा हुआ है। फर्जी जीएसटी फर्मों के माध्यम से करीब 2.24 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच और थाना शेरकोट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार वर्मा ने फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों की जीएसटी चोरी में अलग-अलग थाना शेरकोट में कुल छह मुकदमे दर्ज किए कराए थे। मामलों की जांच के लिए एएसपी सिटी डॉ. केजी सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई। जांच में सामने आया कि विभिन्न फर्मों ने फर्जी व्यापार स्थल दर्शाकर, बिना किसी वास्तविक माल की खरीद-फरोख्त के, बोगस लेन-देन दिखाकर अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) पास ऑ...