मैनपुरी, जनवरी 22 -- जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। किशनी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 2 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है, जिससे क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करी के नेटवर्क पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। किशनी पुलिस टीम ने करहल-किशनी मार्ग पर स्थित समान पक्षी विहार के गेट के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। संदिग्ध प्रतीत होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2.200 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त की पहचान ...