भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिले की 2.17 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि शुक्रवार को स्थानांतरित की गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने योजना की राशि महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर कराई। पीएम और सीएम नीतीश कुमार को योजना की राशि स्थानांतरित करते हुए जिले की 3.45 लाख से अधिक महिलाओं ने ऑनलाइन देखा। संचार प्रबंधक विकास कुमार राव ने बताया कि योजना के पहले चरण के तहत भागलपुर में शुक्रवार को 2 लाख 17 हजार से अधिक महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की राशि का अन्तरण किया गया है। जिले में अब तक जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कुल 3 लाख 42 हजार से अधिक महिलाओं को इस योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए एमआईएस पोर्टल पर प्रविष्टि की जा रही है। जिनमें दूसरे चरण के तहत अब तक 44,35...