लखनऊ, अक्टूबर 11 -- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 10 विकास कार्यों की आधारशिला रखी विकास और आधुनिकता की मिसाल बन चुका है नीरज सिंह लखनऊ। संवाददाता त्वरित आर्थिक विकास योजना 2024-25 के तहत लखनऊ कैंट तथा मध्य विधानसभा क्षेत्र में 2.17 करोड़ की लागत से 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। सहकारिता भवन में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कैंट में 83 लाख से चार तथा मध्य में 1.34 करोड़ से 10 विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, रजनीश गुप्ता उपस्थित रहे। सहकारिता भवन में आयोजित शिलान्यास समारोह में डिप्टी सीएम ने ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ के विकास का जो सपना अटल जी ने देखा था उसे धरातल पर उतारने का काम रक्षामंत्री राजनाथ...