गाजीपुर, दिसम्बर 16 -- नगसर, हिन्दुस्तान संवाद। शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नगसर हाल्ट पुलिस को सोमवार की देर रात बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सूर्यभानपुर नहर पुलिया के पास से शातिर शराब तस्कर को 319.68 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत 2.13 लाख रुपए बताई गई। थानाध्यक्ष नगसर ओमप्रकाश ने बताया कि सोमवार की देर रात को वह गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सूर्यभानपुर नहर पुलिया के पास एक वाहन से भारी मात्रा में शराब बिहार को जाने वाली है। इसके बाद टीम के साथ घेरेबंदी करके एक कार को रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर 319.68 अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह शराब बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार तस्कर शमशाद अंसारी पुत्र शेर मोहम्मद अंसारी निवासी ग्राम ...