सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- देहात कोतवाली पुलिस ने जनता रोड से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 2.10 लाख कीमत की स्मैक पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है। पुलिस अब उसके साथियों की भी तलाश कर रही है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि देहात कोतवाली पुलिस ने जनता रोड पर म्हाड़ी के निकट से थाना चिलकाना के गांव नगला निवासी नशा तस्कर निकेश पुत्र राजेश को गिरफ्तार किया। पकड़े गए नशा तस्कर के कब्जे से 10.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.10 लाख आंकी गई है। पुलिस अब पकड़े गए नशा तस्कर के साथियों की भी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...