मुंगेर, दिसम्बर 13 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर में इनदिनों मनचले युवक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर तथा शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने में जुटा है। मामला तब उजागर होती है, जब शादी से इंकार किया जाता है। और पीड़िता थाना पहुंचकर आरोपी प्रेमी के विरुद्ध मामला दर्ज करा देती है। ऐसा ही एक और मामला आदर्श थाना जमालपुर पहुंचा। जहां पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया और पुलिस ने भी कुछ ही घंटों में आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है। गिरफ्तार युवक रामपुर बस्ती निवासी राजकुमार तांती का पुत्र रॉकी कुमार है। इस बावत पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2023 में रॉकी से अचानक एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे वो प्रेमजाल में फंसाकर मेरे घर पर आने लगा। और मुझसे शादी का ऑफर दिया। इससे नजदीकियां बढ़...