देवघर, फरवरी 15 -- देवघर। देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर 7 स्थित महेशमारा खरबारी में लगभग 250 घर हैं, यहां की कुल आबादी लगभग 1000 के आसपास है। मोहल्ले के लोग काफी समय से बिजली की समस्या से जूझ रहा है। बावजूद यहां के लोग हर प्रकार के टैक्स समय पर जमा करते हैं। फिर भी उन्हें बिजली की सुविधा नहीं मिल पा रही है। यह स्थिति यहां के निवासियों के लिए बहुत ही कठिनाईपूर्ण है, क्योंकि उन्हें पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। हिन्दुस्तान से संवाद के क्रम में बिजली और नाली की समस्याओं को लेकर ढोकल महथा, अरुण महथा, भोला महथा, रूपेश कुमार, बिहारी महथा, केटकू महथा, बाबु महथा, नितेश कुमार, सिरोमणि महथा सहित अन्य लोगों ने अपनी बात रखी। कहा कि मोहल्ला में बिजली पोल लगभग दो साल पहले लगाया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश अब तक उसमें तार नहीं डाले गए हैं। इसके क...