शामली, जनवरी 1 -- क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। दिन-प्रतिदिन बढ़ते इन हमलों से इलाके के लोग दहशत में जी रहे हैं। ताजा मामले में एक ही दिन में दर्जनों लोग कुत्तों के हमले का शिकार बने, जिनमें एक मात्र 2 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए। घायलों में कस्बा निवासी मोहम्मद सदीक का 2 वर्षीय पुत्र दानिश, बिजली घर मार्ग निवासी इंतजार का पुत्र सादिक, गांव हुरमंजपुर की महिला सरला, भारसी गांव के निवासी पिंटू, भभीसा निवासी देवांश और हसनपुर लिसाढ के राहुल सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा, "आवारा कुत्तों से घायल सभी मरीजों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए हैं और उनका पूरा इलाज चल रहा है।" उन...