देवघर, अप्रैल 29 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामले में दो अलग-अलग व्यक्तियों से कुल 27.9 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ितों ने मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है। साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। पहले मामले में पीड़ित व्यक्ति को एक अंजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को एक प्रतिष्ठित बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए केवाईसी अपडेट न होने पर खाता बंद होने की बात कही। घबराए व्यक्ति ने कॉलर की बातों में आकर अपना एटीएम नंबर, ओटीपी और अन्य बैंक संबंधी जानकारी साझा कर दी। कुछ ही देर में उसके खाते से 15.9 हजार रुपए की निकासी हो गई। जब उसे ठगी का एहसास हुआ, तो उसने तुरंत साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। दूसरे मामले में एक युवक को ऑनलाइन खरीदारी के द...