सहरसा, जनवरी 30 -- सौरबाजार। सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 परिहारपूर मोड़ से दो युवक को मंगलवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान 2 लीटर देसी शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बैजनाथपुर थाना के पुअनि नेहा रंजन परिहारपूर मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी जहां 2 लीटर देसी शराब के साथ सुपौल जिला के इलियास पट्टी गांव निवासी सुचित कुमार एवं सोचन कुमार को गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि 2 लीटर देसी शराब के साथ सुचित कुमार एवं सोचन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...