भदोही, नवम्बर 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में वितरित होने को कुल 12 लाख 33 हजार गड़ना प्रपत्र आ गया है। दो दिन से बीएलओ के माध्यम से घर घर जाकर वोटरों को दिया जा रहा है। तीनों विधानसभा को मिलाकर कुल 12 लाख 33 हजार गड़ना प्रपत्र आया है। अब मतदाताओं का कलर निर्वाचन कार्ड बन रहा है। इसी लिए मतदाताओं को एक-एक गड़ना प्रपत्र दिया जा रहा है। एसडीएम ज्ञानपुर भान सिंह ने बताया कि ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 402 बूथों पर निर्वाचन होता है। करीब चार लाख तीन हजार वोटरों की संख्या है। शनिवार की सुबह कौलापुर गांव में प्रपत्रों को उतारकर बीएलओ को दिया जा रहा है। बीएलओ प्रपत्र को स्कन कर वोटरों को देंगे। चार नवम्बर से प्रपत्र का वितरण चल रहा है जिसे चार दिसम्बर तक वितरण कार्य पूर्ण हो जायेगा। आगामी निर्वाचन की तैयारी चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...