कुशीनगर, अप्रैल 30 -- कुशीनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 2 मई को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पडरौना, कुशीनगर के परिसर में प्रस्तावित किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के फ्लूएन्टग्रिड प्रालि कम्पनी के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों जैसे-विद्युत मीटर रीडर एवं सुपरवाइजर पद हेतु परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही करेगें। इस रोजगार मेले में इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक डिप्लोमा एवं आईटीआई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के केवल पुरूष अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकते हैं। जिनका वेतनमान 12000 से 16000 पद के सापेक्ष निर्धारित है। इस रोजगार मेले में ...