बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- बेन, निज संवाददाता। थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि फरार वारंटी को गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उन में पहले वारंटी विजय प्रसाद पिता भुई गोप, ग्राम हरप्रसाद बिगहा बेन में मारपीट के वारंटी थे। दूसरा वारंटी रणजीत चौहान पिता श्री चौहान उम्र 32 वर्ष ग्राम वासवन बिगहा थाना बेन 2012 के केस में वारंटी थे और शोभा देवी पति राजीव राम उम्र 36 वर्ष ग्राम कुतलूपुर को गांजा तस्करी के केस में गिरफ्तार किया गया। सबों को न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...