हल्द्वानी, फरवरी 9 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी की जगनाथ कॉलोनी में 2 दिनों से सीवर लाइन बिछाने का कार्य मजदूरों के नहीं पहुंचने से रुका हुआ है। स्थानीय निवासियों के अनुसार उनके क्षेत्र में सिविल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था लेकिन मजदूरों के नहीं पहुंचने से 2 दिन से यह कार्य रुका हुआ है। जागनाथ कॉलोनी वासियों के अनुसार उनके क्षेत्र में पिछले दो माह से सिविल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन कार्य धीमी गति के साथ होने के कारण किसी भी विभाग अधिकारी की ओर से इसकी मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है जिसकी कारण कॉलोनी में डाली जा रही है। सीवर लाइन बिछाने में लापरवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...