बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- बिहारशरीफ। बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए जिन लोगों ने अब तक आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बनाया है, वे शहर की डॉक्टर कॉलोनी स्थित कुमार नेत्रालय में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। नेत्र सर्जन डॉ. नीतीश कुमार ने बताया कि कुमार नेत्रालय में नि:शुल्क आयुष्मान व सीनियर सिटीजन्स कार्ड बनाये जा रहे हैं। यह अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस कार्ड के बनने के बाद लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा। इसका उपयोग किसी भी प्रकार की बीमारी के इलाज के लिए कर सकते हैं। इस कार्ड से देश के किसी कोने में इलाज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...