बिहारशरीफ, जून 23 -- राजगीर, निज संवाददाता। दो जुलाई को राजगीर में टमटम चालक यूनियन का चुनाव होगा। इसकी तैयारी के लिए मेला सैरात स्थित यूथ हॉस्टल में सोमवार को बैठक की गयी। इसमें अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत सभी पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा कार्यकारिणी समिति को समर्पित कर दिया। निवर्तमान अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में चुनाव को लेकर समीक्षा की गयी। चुनाव में पारदर्शिता व निष्पक्षता बरकरार रहे, इस वजह से सभी ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मत देने का अधिकार उन्हीं सदस्यों को होगा जो वार्षिक चंदा जमा करते हैं। जिन्होंने अब तक चंदा नहीं दिया है, उनके लिए चंदा जमा करने की अंतिम तारीख 26 व 27 जून तय किया गया है। सदस्यों को ऐसे बाहरी तत्वों से सतर्क रहने की जरूरत है जो भ्रम फैलाते हैं और आपस में फूट डालने का प्रयास करते हैं। किसी के बह...