सहरसा, दिसम्बर 31 -- सत्तर कटैया। सहरसा थाना कांड संख्या 673/25 के मामले में अबतक ठोस पहल नहीं होने एवं सीसीटीवी फूटेज को सार्वजनिक नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकिन 2 जनवरी से सिहौल में एकबार फिर से आमरण अनशन किया जायेगा। सिहौल निवासी नीतू सिंह ने बताया कि इस संबंध में सभी जगह सूचना दे दी गई है। अनशन के दौरान किसी भी तरह की अनहौनी होने की सारी जबाबदेही प्रशासन की होनी अई बात आवेदन में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...