बगहा, दिसम्बर 30 -- बेतिया। दो जनवरी को बेतिया नगर निगम के बोर्ड की बैठक होगी। पिछले दिनों नगर निगम की मेयर से 25 पार्षदों द्वारा विशेष बैठक बुलाने की मांग के बाद बोर्ड की बैठक की तिथि जारी हो गई है। इसे लेकर मेयर के पत्र को निगम के बाद बाबू द्वारा नहीं लेने के बाद मामला गर्मा गया है। इस मामले में मेयर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है उन्होंने कहा कि निगम के 25 पार्षदों के पत्र के आलोक में आवश्यक पर चर्चा के लिए दो तारिख को निर्धारित की गई। निगम के प्रधान सहायक के पास अपने परिचारी के द्वारा भेजा गया। किंतु उन्होंने मेरा पत्र लेने से इनकार कर दिया। प्रधान सहायक की इस स्वेच्छा धारिता के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाय। गौरतलब है कि 25 पार्षदों द्वारा पहले मेयर से मांग की गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...