गुड़गांव, जून 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए शुक्रवार को दो व्यक्तियों को 2 किलो 7 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ लवली और संजीव उर्फ संजू के रूप में हुई है, दोनों गुरुग्राम के नौरंगपुरा गांव के निवासी हैं। अपराध शाखा सिकंदरपुर की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लीजेंड हाइट, रामपुरा रोड, गुरुग्राम के पास से इन दोनों को दबोचा गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 2.07 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि खेड़की दौला थाने में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी...