चक्रधरपुर, अगस्त 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर में मंगलवार को विधायक सुखराम उरांव ने तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। तीनों योजना 2 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से होगी। इटिहासा पंचायत के बांकीतापी गांव से जगदासाई गांव तक डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का विधायक सुखराम उरांव ने विधिवत पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। वहीं मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में छह कमरों का भवन निर्माण कार्य तथा मध्य विद्यालय आसनतलिया परिसर में छह कमरों का भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बांकीतापी गांव से जगदासाई तक सड़क की लगात 1 करोड़ 84 लाख तथा स्कूल भवन 55-55 लाख रुपये की लागत से होगी। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि बांकीतापी गांव से जगदासाई तक जाने के लिए सड़क नहीं हैं। यहां के ग्रामीण काफी दिनों से सड़क निर्माण की मा...