हजारीबाग, मई 10 -- पदमा प्रतिनिधि। एनएच 33 इटखोरी मोड़ के समीप शनिवार शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पदमा पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग भेज दिया। थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है। व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। मृतक की अबतक कोई पहचान नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...