गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर। डिजिटल तकनीक से डाक सेवाओं को ज्यादा स्मार्ट, तेज और भरोसेमंद बनाने के लिए आगामी 4 अगस्त से डाक विभाग में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) प्रणाली लागू की जा रही है। साफ्टवेयर अपडेट करने को लेकर 2 अगस्त को सभी डाकघरों में लेन-देन पूरी तरह बंद रहेगा। डाक विभाग के मुताबिक, दो अगस्त को केवल रेल डाक सेवा के अंतर्गत बुकिंग कार्य पहले की तरह जारी रहेगा, लेकिन आम नागरिकों से जुड़े अन्य सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। प्रवर डाक अधीक्षक बीके पांडेय का कहना है कि 2 अगस्त को डाक विभाग द्वारा डेटा माइग्रेशन, सिस्टम टेस्टिंग और जरूरी सेटिंग्स की प्रक्रिया की जाएगी ताकि 4 अगस्त से नई प्रणाली बिना किसी रुकावट के शुरू की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...