लातेहार, अप्रैल 21 -- लातेहार संवाददाता। डीएसओ रश्मि लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया गया कि विभागीय आदेशानुसार ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि तीस अप्रैल तक निर्धारित है। लातेहार जिला अन्तर्गत अब तक वैसे लाभुक जिनका ई-केवाईसी (वृद्ध, दिव्यांग एवं बच्चे) ई-पॉश मशीन से सत्यापन नहीं हो पाया है। उन्हे ई-केवाईसी करने हेतु स्मार्ट फोन से प्ले स्टोर में मेरा ई-केवाईसी एप्प से छूटे हुए लाभुकों को ई-केवाईसी ओटीपी के माध्यम से किया जाना है।ज्ञातव्य हो कि जिस किसी भी कार्डधारी/सदस्यों को ई-केवाईसी किसी कारणवश अब तक नहीं हो पाया है। उनका मोबाईल संख्या उनके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है। लाभुक मेरा ई-केवाईसी एप्प के माध्यम से स्वयं भी ई-केवाईसी कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...