भागलपुर, अक्टूबर 15 -- भागलपुर। पश्चिम बंगाल के वर्धमान रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों ने भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2,3 पर एक साथ ट्रेन को नहीं लेने का निर्णय लिया है। दरअसल, प्लेटफार्म संख्या 2,3 पर जो सीढ़ी है वह काफी छोटा है। ऐसे में जब यात्रियों की भीड़ अधिक होती है तो दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हालांकि दोनों प्लेटफार्म पर कुल 6 सीढ़ी है। लेकिन इसके बावजूद भीड़ अधिक होने पर स्थिति अनियंत्रित हो जाती है। आगामी दीवाली, छठ और विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह आदेश दिया गया है कि एक दोनों प्लेटफार्म पर दो ट्रेनों को नहीं लिया जाए । इसके अलावा यह भी आदेश दिया गया है अधिक भीड़ वाले ट्रेन को भी इस प्लेटफार्म पर नहीं लिया जाए । यात्रियों की भीड़ प्लेटफार्म पर होने की स्थिति को आंकलन प्रत्येक आधे घंटे पर किया ज...