दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। सक्षमता परीक्षा तीन में शामिल अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन एवं अन्य बायोमेट्रिक मिलान मंगलवार से शुरू हुआ। लगभग 26 अभ्यर्थियों का थंब एवं फेस मिलान नहीं होने की वजह से इन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ा। कुल 199 अभ्यर्थियों का फेस एवं थंब का मिलान हो सका। शहर के करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में आयोजित काउंसिलिंग के पहले दिन मंगलवार को बीआरसी नगर, बहादुरपुर, अलीनगर, बेनीपुर, बिरौल एवं हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के 225 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। बुधवार को इसी परिसर में गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, हायाघाट, सदर, जाले एवं केवटी प्रखंड के अभ्यर्थियों को थंब इंप्रेशन के लिए बुलाया गया है। डीईओ केएन सदा ने बताया कि परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व अभ्यर्थियों का थंब एवं फेस का मिलान किया गया था। काउंसिलिंग में आने वाले अ...