मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- जनपद की छह विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू हो गया है। करीब 1982 बीएलओ के द्वारा मतदाताओं के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। चार दिसम्बर तक करीब 21.12 लाख मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है। बीएलओ के पास संबंधित वोटर का पूरा डाटा होगा। इस अभियान में मतदाताओं को केवल संबंधित बिन्दुओं पर बीएलओ को जानकारी देनी होगा। प्रथम, द्वितीय और तृतिया बार में मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो संबंधित बीएलओं के द्वारा नोटिस चस्पा करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। जनपद की छह विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार से मतदाताओं का सत्यापन शुरू हो गया है। बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र के माध्यम से मतदाताओं की जानकारी एकत्र करनी होगी। यह एसआईआर साल 2003 की वोटर लिस्ट के मुख्य आधार पर किया जा रहा है...