पलामू, फरवरी 13 -- मेदिनीनगर। पाल्ज-72 अल्युमिना एसोसिएशन के तत्वावधान में 15 फरवरी को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) के प्रशाल में वर्ष 1972 बैच के छात्रों का अल्युमिना मिट कराया जाएगा। रिटायर प्राध्यापक सह प्राचार्य डॉ. महेंद्र राम ने बताया कि 52 वर्षो के बाद आयोजित हो रहे उक्त कार्यक्रम के तहत 14 और 16 फरवरी को पलामू प्रमंडल के विभिन्न स्थानों एवं संस्थानों के दर्शन का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके तहत नेतरहाट, महुआडांड, बेतला एवं अन्य स्थानों का भ्रमण शामिल है। वहीं 15 फरवरी को पूर्वाह्न नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला स्कूल परिसर में शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों साथ वे अपने अनुभवों को साझा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...