सिमडेगा, मई 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विदया मंदिर में शनिवार को किशोर भारती और कन्या भारती के विभिन्न पदों का निर्वाचन सम्पन्न कराया गया। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक के द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराया। इस निमित्त विद्यालय के चारों दलों के उम्मीदवार का नामांकन पत्र दाखिल कराया गया। बैलट पेपर द्वारा किए गए मतदान प्रक्रिया में छात्रों ने वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पर्यवेक्षकों की देख-रेख में हुए मतदान में कुल मतों के आधार पर कन्या भारती के लिए हुए चुनाव में 197 मत प्राप्त करके भरत दल की छात्रा गायत्री कुमारी ने अध्यक्ष पद का दायित्व हासिल किया। 202 मत प्राप्त कर भरत दल के ही छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने उपाध्यक्ष पद हासिल किया। 138 मत प्राप्त कर आरुणि दल की छात्रा गायत्री कुमारी...