बस्ती, अप्रैल 27 -- बस्ती। विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर शनिवार को मुख्य पशु चिकित्सा कार्यालय में गोष्ठी हुई। 1962 एंबुलेंस कर्मियों ने पशुओं की सेवा का संकल्प लिया। पशु चिकित्सकों द्वारा किए गए जीवन रक्षक कार्यों को उजागर करने और बढ़ावा देने के प्रयासों पर चर्चा की गई। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह दिन उन लोगों को पहचान और सम्मान प्रदान करता है, जिन्होंने अपना जीवन पशु सेवा के लिए समर्पित कर दिया। इंसानों की तुलना में जानवर की देखभाल करना कठिन है। इसमें पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप, डॉ. अभय, डॉ. अब्दुल हफिज, डॉ. अमर, 1962 प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...