गाजीपुर, फरवरी 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के 196 केंद्र पर यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार को शुरू हो गई। पहली पाली की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ केंद्र व्यवस्थापकों मौजूदगी में परीक्षार्थियों को प्रवेश मिली। परिसर में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर परीक्षा केंद्र पर पुलिसकर्मी तैनात रहे सुबह 7:00 से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। पहले दिन सुबह 8:30 से 11:45 बजे की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा करायी जा रही है। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 तक हाईस्कूल की हेल्थकेयर तथा इंटरमीडिएट की हिंदी एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी। डीआईओएस भास्कर मिश्रा ने बताया कि हर केंद्र पर परीक्षा शुरू हो गई है स...