महाराजगंज, नवम्बर 28 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली के जवान कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के मुर्गी फार्म के पास से पिक‌अप पर लदी धूप की लकड़ी सहित एक आरोपी को पकड़कर नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है। कार्यवाहक कमांडेंट बिप्लब दौलागज‌ऊ ने बताया कि बुधवार की रात मुखबिर से सूचना पर भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 523/24 के कैथवलिया उर्फ बरगदही मुर्गी फार्म के पास जवान छिपकर बैठे थे। बागीचे के पास कुछ लोग साइकिल पर बोरा लेकर नेपाल सीमा से प्रवेश किया। बोरे को पिक‌अप में लादने लगे। एसएसबी जवान को देख साइकिल छोड़ भागने लगे। जवानों ने पिक‌अप चालक को पकड़ लिया। तलाशी में 44 बोरी में 1952 किलो धूप की लकड़ी बरामद हुआ। पिकअप सहित धूप की लकड़ी, दो साइकिल व चालक को नौतनवां कस्टम को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...