मुरादाबाद, अगस्त 5 -- कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कुंदरकी विधानसभा में दो स्थानों ब्लॉक सभागार मूंढापांडे एवं ब्लॉक सभागार कुंदरकी में पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वितरित किए। कुंदरकी विधायक के कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों को पूर्ति विभाग की ओर से सत्यापित करने के बाद सोमवार को ब्लॉक सभागार मूंढापांडे में 180 और ब्लॉक सभागार कुंदरकी में 195 लाभार्थियों को पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में विधायक कुंदरकी की ओर से पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वितरित किए। विधायक ने कहा कि पात्र को सभी योजनाओं का लाभ दिलाकर अपनी कुंदरकी विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाएंगे। 30 माह जो मुझे कुंदरकी विधानसभा के सेवक के रूप में मिले हैं, उसमें आठ माह हो चुके हैं। आप लोगों ने महसूस किया होगा की जितना काम मैने कराया है, उतना काम आज तक ...