कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर, संवाददाता। अपराध पर लगाम लगाने के लिए सेंट्रल जोन पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान की शुरूआत की है। जिसके तहत जोन में 194 अपराधियों की सूची तैयार की गई है। जिन्हें एक सप्ताह के अंदर सत्यापन कराने का समय दिया गया है। जिसके तहत 14 अपराधी सत्यापन करा चुके है। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार ने बताया कि शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा निर्देश दिए गए है। जिसके तहत सेंट्रल जोन में अलग-अलग थानाक्षेत्र में जांच के बाद 194 अपराधियों की सूची तैयार की गई है। जिसके तहत एक सप्ताह के लिए अभियान चलाया गया है। जिसके द्वारा यह जानकारी की जाएगी कि वर्तमान में वह लोग कहा रह रहे है और क्या कर रहे है। अगर कोई अपराधी अपराध से दूर है तो उसे सुधरने का मौका दिया जाएगा। वहीं अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपितों को...