गाजीपुर, जनवरी 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के सभी सीएचसी पीएचसी पर रविवार को आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें कुल 1934 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मेला में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने आने वाले मरीजों की जांच करने के बाद नि:शुल्क दवा देने के साथ ही बचाव के लिए भी सुझाव दिया। मुख्यचिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि बताया कि स्वास्थ्य मेला में मरीजों के रक्त की जांच के बाद ही विशेषज्ञों की टीम ने सभी का उपचार किया। साथ ही किशोर और किशोरियों को भी साफ- सफाई के बारे में बताया गया। बताया कि स्वास्थ्य मेला में कुल 1934 मरीजों का उपचार किया गया। इसमें 924 पुरुष, 862 महिला और 146 बच्चे शामिल थे। उन्होने बताया कि मौसम में उतार चढ़ाव होने के कारण सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़े है। चिकित्सकों ने मरीजों को दवा के साथ...