बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- नगर के डीएन इंटर कॉलेज में 1930 के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को मुख्य अतिथि कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र लौर, प्रबंधक सुनील गोयल द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष वीरेंद्र लौर ने कहा कि 12 सितंबर 1930 को क्षेत्र के 9 देशभक्तों ने शहादत दी। हमें उनकी शहादत पर नाज है। सम्मान समारोह में 12 सितंबर 1930 के शहीदों के वंशजों चौ.सुन्दरपाल सिंह तेवतिया, ब्रजमोहन तेवतिया, ओमप्रकाश सिंह, राहुल सिंह, राकेश गुप्ता, कुशलपाल सिंह, महक सिंह, बाबूराम सिंह को सम्मानित किया गया। संजीव गोयल डिगु, राहुल अग्रवाल, जुगनु गर्ग, दीपक गोयल, संजीव बिट्टू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...