हरदोई, जनवरी 21 -- हरदोई, संवाददाता। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए जिले में चल रहे दूसरे चरण के मतदान में अधिवक्ताओं का खासा उत्साह देखने को मिला। मतदान के दूसरे दिन बुधवार को 1082 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह दो दिनों में कुल 1930 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। कुल 2223 मतदाताओं में से पहले दिन 848 अधिवक्ताओं ने वोट डाला था। दूसरे दिन मतदान केंद्रों पर अधिवक्ताओं की भीड़ उमड़ी और मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मतदान के लिए नोडल अधिकारी अपर जिला जज मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रक्रिया सुचारू और शांतिपूर्ण रही। मतदाताओं की संख्या को देखते हुए दूसरे दिन 46 बूथ बनाए गए, जिससे एक साथ 46 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग कर सके। जिला जज रीता कौशिक ने अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा ...